खबर दस्तक
मधुबनी :
के.के. झा
मधुबनी में भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय के कर्मियों ने अपनी मांग को लेकर कार्यालय को बंद कर प्रदर्शन किया।जीवन बीमा ट्रेड यूनियन के नेता गंगा साफी के नेतृत्व में कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर अजय कुमार सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार के कर्मचारी विरोधी नीति के कारण सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और बीमा कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारी पिछले कई साल से बैंकों और एलआईसी में निजीकरण और विनिवेश को रोकने के लिए संघर्ष कर रहा है।
इनकी मुख्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया, जिनमें बीमा क्षेत्र में 100 फीसदी एफडीआई वृद्धि को रोकने के लिए, सार्वजनिक क्षेत्र की सामान्य बीमा कंपनियों का एक इकाई के रूप में विलय करना, पर्याप्त भर्ती सुनिश्चित करना, आउटसोर्सिंग और ठेका नौकरियों पर रोक लगाना, एनपीएस को खत्म कर ओपीएस को बहाल करना, कॉरपोरेट्स से खराब ऋण वसूलने के लिए कठोर कदम उठाना, आम ग्राहकों के लिए बैंकों में सेवा शुल्क कम करना, जीवन और स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर जीएसटी वापस लेने सहित अन्य मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर गंगा साफी, इंद्र कुमार दत्ता, अजय कुमार सिंह पप्पू, अशोक साफी, ललन कुमार, कालीकांत झा, प्रियतेश कुमार, पारितोष कुमार, दीपक कुमार, मनीष कुमार, अमरेश कुमार, आशुतोष कुमार झा, अभिषेक कुमार सहित कई कर्मियों ने भाग लिया।