खबर दस्तक
मधुबनी :
शंकर यादव
मतदाता पुनर्निरीक्षण के विरोध को लेकर दरभंगा-सुपौल रेलखंड परसा बसूआरी हॉल्ट पर राजद नेता ई. गौरी शंकर यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने ट्रेन रोक कर चक्का जाम किया। करीब दस मिनट तक ट्रेन रोक कर चक्का जाम कर जमकर सरकार विरोधी नारेबाजी की। इस बीच ट्रैक पर यात्रियों की भीड़ उमड़ गई। ट्रैन रोकने की सूचना पर पहुची पुलिस अधिकारी के द्वारा प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्त्ताओं को समझा-बुझा कर फिर से रेल परिचालन सुचारू रूप से बहाल की गई।
मौके पर राजद नेता ई. गौरी शंकर यादव ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से बिहार में चक्का जाम का उद्देश्य बिहार को तानाशाही और लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाने की प्रयोगशाला बनाने से रोकना है। आप सभी जिस भी रूप में हो, आप सभी समर्थन दें। उन्होंने बताया कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद व युवा नेता तेजस्वी के नेतृत्व में बिहार की जनता उनके नेतृत्व में बिहार को विकसित देखती हैं। लोकतंत्र से खिलवाड़ अब बर्दाश्त नहीं होगा। जनता अपने वोट के अधिकार की रक्षा करना जानती है और इसके लिए सड़क से संसद तक आर-पार की लड़ाई लड़ेने के लिए तैयार है।