- कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी राम इक़बाल पासवान के नेतृत्व में चक्का जाम व प्रदर्शन
- आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में जनता से वोट का अधिकार छीनना चाहती है सरकार
- लोकसभा चुनाव के दौरान इसी मतदाता सूची से चुनाव कराए सरकार
मतदाता पूर्णनिरीक्षण के नाम पर मत का अधिकार से वंचित करना चाहती है : राम इक़बाल पासवान
खबर दस्तक
मधुबनी/राजनगर :
सुजीत गुप्ता
मधुबनी जिले के राजनगर प्रखंड क्षेत्र नरकटिया चौक स्तिथ तीन मुहानी पर महागठबंधन कार्यकताओं ने मतदाता सूची पुनर्निरीक्षण के विरोध को लेकर बुधवार को बिहार में इंडिया महागठबंधन का प्रस्तावित चक्का जाम कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय जनता दल प्रखंड अध्यक्ष देव नारायण साह ने की, वही भाकपा माले वरिष्ठ नेता उतिम पासवान ने कार्यक्रम संचालन किया।
इस दौरान राजनगर में भी विपक्षी घटक दलों यथा- राजद, कांग्रेस, भाकपा-माले, सीपीआई-एम, वीआईपी के कार्यकताओं ने मधुबनी-बाबूबरही मुख्य सड़क मार्ग को कई घंटो बंद कर रखा। बंद के दौरान किसी भी तरह की तोड़फोड़ या आगजनी नहीं हुई। शांतिपूर्ण तरीके से सुबह सात बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक महागठबंधन के कार्यकर्ता सड़कों पर डटे रहे। बड़े वाहन से लेकर छोटे वाहन तक सड़को के किनारे खड़ी दिखी।
मौके पर राजनगर विधानसभा कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी राम इक़बाल पासवान ने कहा लोकसभा चुनाव के दौरान इसी मतदाता सूची से चुनाव कराए गए वो चुनाव मान्य है। अब बिहार में चुनाव होना है, तब जनता से वोट का अधिकार छीनना चाहती है। वोट का राज मतलब छोट का राज, जो हमें संविधान ने अपना माताधिकार करने का अधिकार दिया है। केंद्र एनडीए की मोदी सरकार मनमानी करके चुनाव आयोग पर दबाव बनाकर सभी से मतदाता पूर्णनिरीक्षण के नाम पर मत का अधिकार से वंचित करना चाहती है। श्री पासवान ने कहा भाजपा और उसके सहयोगियों को पता चल गया है। बिहार में इस बार महागठबंधन की तेज रफ्तार तेजस्वी सरकार बनने जा रही है, इससे मन घबराहट होने लगा है। एनडीए और नरेंद्र मोदी को पता नहीं है कि बिहार उड़ती चिड़िया को हल्दी लगाती है। मोदी जी लाख कोशिश कर ले, इस बार बिहार एनडीए का नितीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं बनने जा रही है। 2025 में बिहार बदलाव चाहती है, वर्तमान सरकार से तंग आ चुकी है। मंहगाई, भष्टाचार, घूसखोरी थाना ब्लॉक से लेकर हर जगह बगैर रिश्वत काम नहीं होते गरीब,मजदूर,शोषित-वँचित की अवाज को कुचला जा रहा है।
मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष देवू साह ने कहा महागबंधन की सरकार बने जा रही हर तबके के लोंगो के लिए हमारी सरकार जैसे महिलाओं के लिए माई-बहिन मान योजना, हर घर को 200 यूनिट बिजली फ्री में देगी, साथ ही उन्होंने कहा वृद्धा पेंशन को600 सौ के जगह 1500 करेंगे। वर्तमान सरकार युवा तेजस्वी यादव डर चुकी है। ज़ब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के द्वारा युवा संसद बाबू सभागार पटना में बुलाया गया, तो उन्होंने युवाओं के लिए युवा आयोग की बात की और वर्तमान सरकार उसे घोषणा तक कर दिया। दूसरी और पेशन में बढ़ाने की बात की, तो वर्तमान सरकार बृद्धा पेशन योजना कुछ बढ़ोतरी की, इससे साफ होता है कि बिहार में एनडीए की सरकार डर चुकी है, इसी सब को लेकर वोट बंदी करना चाहती है। इससे पहले मतों का अधिकार लोगो से छीन लिए जाएं, जनता अपने वोट के अधिकार की रक्षा करना जानती है और इसके लिए सड़क से संसद तक आर-पार की लड़ाई लड़ेने के लिए तैयार है।
इस मौके पर कांग्रेस पूर्व विधायक प्रत्याशी रामइक़बाल पासवान, राजद प्रखंड अध्यक्ष देव नारायण साह, भाकपा माले वरिष्ठ नेता उतिम पासवान, कपिल झा, राजद शिवजी भारती, जिला मिडिया प्रभारी कुंदन कुमार यादव, कांग्रेस वरिष्ठ नेता सुरेन्द्र मिश्र, समरजीत सिंह उर्फ़ गबर, युवा कांग्रेस नेता पप्पू झा, मुसनंद यादव, राजकुमार साह, परमेश्वर महतो, मो. तैयब, शादत हुसैन, अशोक यादव, मो. क़ासिम, सोनू यादव, धर्मेंद्र यादव, रामविलाश पासवान, मनोज यादव, शिवचंद्र यादव, अन्य महागठबंधन वरिष्ठ नेता कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।