खबर दस्तक
मधुबनी/कलुआही :
मधुबनी जिले के कलुआही थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की शाम कलुआही थाना क्षेत्र के बर्देपुर ठोकर के निकट पश्चिमी कोशी नहर से 300 मीटर आगे एक ई-रिक्शा पर 440 बोतल नेपाली देसी शराब जप्त किया। उक्त जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि ई-रिक्शा पर शराब लेकर जा रहा है। सत्यापन के लिए स.अ.नि. राजेंद्र कुमार राय को भेजा गया तब वाहन चेकिंग के दौरान उक्त ई-रिक्शा को चेक किया, तो सीट के नीचे से 440 बोतल नेपाली देसी शराब पाया गया था। इसके साथ-साथ ई-रिक्शा चालक संजय कुमार राय ग्राम भच्छी वार्ड नंबर-30 मधुबनी, नगर थाना मधुबनी का निवासी को गिरफ्तार किया। इस संबंध में स.अ.नि. राजेंद्र कुमार राय के बयान पर कांड दर्ज कर आरोपित को जेल भेज दिया गया है।