खबर दस्तक
मधुबनी/कलुआही :
सुनील सुमन
महागठबंधन द्वारा आयोजित मताधिकार बचाओ लोकतंत्र बचाओ अभियान के तहत बिहार बंद आवाहन को लेकर बुधवार को कलुआही चौक पर जयनगर से दरभंगा जाने वाली एनएच-105 कलुआही पर मुख्य चौराहे पर महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने सुबह 7बजे बांस-बल्ला लगाकर जाम कर दिया। वहां धरना पर बैठ गया, जिससे यातयात प्रभावित रहा दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लगी रही। कई लोग जिनको कार्यालय जाना था या आप आवश्यक कार्य के लिए कहीं जाना था वह नहीं जा सके चौक-चौराहा पर दुकान एवं सरकारी प्रखंड कार्यालय अन्य सरकारी कार्यालय खुले रहे।
बीडीओ स्वर्ण वर्षा एवं थाना अध्यक्ष हिमांशु कुमार ने बताया की सभी जगह बंद शांतिपूर्ण रहा। कोई दुकान या सरकारी कार्यालय पर बंद का असर नहीं रहा। जाम का नेतृत्व राजद के प्रखंड अध्यक्ष गुलजार अहमद कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष शकील अहमद जीवश यादव कर रहे थे।
इस मौके पर इंडिया महागठबंधन के सैकड़ो कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।