खबर दस्तक :
मधुबनी/हरलाखी
मधुबनी जिले के हरलाखी प्रखंड क्षेत्र के खिरहर थाना क्षेत्र अंतर्गत बौरहर गांव में मंगलवार को दोपहर करीब 12बजे एक 70वर्षीय वृद्धा की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतका की पहचान बौरहर गांव निवासी सुनेती देवी के रूप में हुई है। उनकी मौत को लेकर ग्रामीणों और पड़ोसियों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि सुनेती देवी की हत्या उनकी बहू पिंकी देवी ने की है। ग्रामीणों का कहना है कि करीब पांच दिन पहले सास-बहू के बीच जमकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद से ही घर में कलह चल रही थी। ऐसे में अचानक हुई मौत पर संदेह और गहरा गया है। पड़ोसियों ने बहू को आरोपित ठहराते हुए कहा कि उसी ने सास की जान ली है।
घटना की सूचना मिलते ही खिरहर थाना प्रभारी सुप्रिया कुमारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मृतका वृद्ध थी। प्रथम दृष्टया मामला स्वाभाविक मौत का लगता है, लेकिन ग्रामीणों के आरोपों को देखते हुए पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सच सामने आ पाएगा।
वृद्धा की मौत के बाद गांव में तनावपूर्ण माहौल है। वही पुलिस ने हत्यारोपी पुतौह को हिरासत में लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेजा।
फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर ही यह साफ हो पाएगा कि सुनेती देवी की मौत स्वाभाविक थी या इसके पीछे कोई साजिश थी। गांव में अब भी मायूसी और डर का माहौल बना हुआ है।