खबर दस्तक
दरभंगा :
मिथिला महिला महाविद्यालय, आजमनगर, दरभंगा में यूको बैंक के तत्वावधान में “स्वास्थ्य शिविर” का आयोजन किया गया, जिसमें पारस हॉस्पिटल, दरभंगा के चिकित्सकों के दल ने कॉलेज के शिक्षकों, शिक्षकेत्तर कर्मियों एवं छात्राओं का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक परामर्श भी दिया। डॉक्टरों ने उनके बीपी, कोलेस्ट्रॉल, वजन तथा अन्य स्वास्थ्य से संबंधित सामान्य जांच किया। डॉक्टरों ने कहा कि बीमार व्यक्तियों के साथ ही स्वस्थ व्यक्ति को भी साल में एक-दो बार अपने शरीर का ओवर ऑल जरूर अपना स्वास्थ्य परीक्षण करना चाहिए, ताकि समय रहते रोग का पता चल सके और आसानी से उसका इलाज भी हो पाए। इस अवसर पर यूको बैंक, एमएलएसएम कॉलेज, दरभंगा के शाखा प्रबंधक फूल बाबू साहनी, पूर्व प्रधानाचार्य डॉ अमरेन्द्र मिश्र एवं प्रकाश रंजन, मनोज कुमार सहित अनेक व्यक्ति उपस्थित थे।
प्रधानाचार्य प्रो विनोद कुमार साह ने आगे भी महाविद्यालय में एनएसएस के माध्यम से सामाजिक गतिविधियों को बढ़ाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कॉलेज के जिन कर्मियों के वेतन खाता यूको बैंक में अब तक नहीं खुला था, उन कर्मियों का खाता भी खोला गया।