- पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम
- मामले की कर रही है छानबीन
खबर दस्तक
मधुबनी/फुलपरास :
मधुबनी जिले के फुलपरास थाना क्षेत्र के बहरवा गांव में बीते रात्रि बेखौफ अपराधियों ने एक 62वर्षीय किसान बद्री यादव की सोए हुए अवस्था में हत्या कर दी। मृतक का पहले घर से अपहरण किया गया, फिर उसको तीन किलोमीटर दूर ले जाकर गेहूंमां नदी के किनारे फेंक दिया गया। पुलिस को जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है और संदिग्ध के विरूद्ध गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। जबकि घटना से आसपास के क्षेत्र में सनसनी और आक्रोश फैली हुई है।
स्थानीय निवासी ब्रह्मानंद यादव ने बताया कि बद्री यादव का मंगलवार अहले सुबह तीन से चार बजे के बीच पहले घर से अपहरण किया गया। फिर उनको घर से तीन किलोमीटर दूर ले जाकर गीली मारकर हत्या कर दी गया और शव को गेहूंमां नदी के किनारे फेंक दिया गया। घटना की सूचना मिलने पर सुबह को पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। वहीं घटना से आसपास के क्षेत्र में सनसनी और आक्रोश फैली हुई है। जबकि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। संदिग्ध के विरूद्ध गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।
वहीं पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार फुलपरास थानान्तर्गत लगभग 68वर्षीय बद्री यादव, पिता स्व० रामफल यादव, साकिन-बहुअरवा, थाना-फुलपरास, जिला-मधुबनी नामक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस को 08 जुलाई को 2025 को लगभग 03.49 बजे प्रातः में घटना की सूचना प्राप्त हुई। जहां एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई और उसे बेल्हा सड़क के उत्तर गेहुँआ नदी के किनारे फेंक दिया गया है। फुलपरास थाना द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, फुलपरास एवं थानाध्यक्ष ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव का जायजा लेते हुए शव को अपने कब्जे में लिया। शव को पुलिस द्वारा कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। टेक्निकल टीम, एफ०एस०एल० टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर जाँच किया जा रहा है। संदिग्ध के विरूद्ध छापामारी की जा रही है। घटना के बाद विधि-व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है।