- दो वाहन सहित मोबाइल किया जब्त
खबर दस्तक
मधुबनी :
मधुबनी जिले में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 48वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, जयनगर के जानकीनगर की कंपनी के जवानों के द्वारा एक मंगलवार सुबह 07:05बजे सशस्त्र सीमा बल विशेष गश्ती अभियान के अंतर्गत भारत-नेपाल सीमा पर एक बड़ी कारवाई को अंजाम दिया है। यह कारवाई भारत-नेपाल सीमा नंबर-277/01 से लगभग दो किलोमीटर भारत की ओर की गई। इस अभियान के दौरान अनुमानित 344.3 किलोग्राम गांजा और एक ह्युंडई वरना कार (ग्रे रंग) की, हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल सहित ओप्पो कंपनी का एक स्मार्टफोन को जब्त किया है।
उल्लेखनीय है कि यह मादक पदार्थ एक लावारिस स्थिति में खड़ी कार से बरामद किया गया। प्रारंभिक जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि इस तस्करी का प्रयास भारत से भारत में ही एक स्थान से दूसरे स्थान पर किया जा रहा था।
इस महत्वपूर्ण कारवाई को उप कमांडेंट विवेक ओझा की सटीक खुफिया जानकारी के अनुसार खुलासा किया गया है।
वहीं, उप कमांडेंट हरि नारायण जाट के नेतृत्व में गठित विशेष गश्ती दल ने इसे सफलतापूर्वक निष्पादित किया है। खबर लिखे जाने तक उक्त जब्त किए गए गांजे सहित कार और मोटरसाइकिल और अन्य सामान को अग्रिम कारवाई हेतु बासोपट्टी थाना को सौंपने की प्रक्रिया जारी है।