खबर दस्तक
मधुबनी/बेनीपट्टी :
मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल कार्यालय स्थित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में एसडीपीओ अमित कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को सभी थानाध्यक्षों की बैठक हुईं, जिसमें जून माह के दर्ज हुए सभी कांडों का थानावार समीक्षा किया गया और उपस्थित थानाध्यक्षों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये गये। बैठक में आगामी श्रावणी मेले को शांतिपूर्ण संपन्न कराने, अपराध नियंत्रण, लंबित कांडों के निष्पादन, नियमित रूप से सघन वाहन जांच अभियान चलाने, यातायात नियमों का उलंघन करने वाले वाहन चालकों से जुर्माना वसूल करने, शराब माफियाओं पर नकेल कंसने, फरार आरोपितों और वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने, ससमय गश्ती निकालने, कुर्की जब्ती की कार्रवाई करने तथा विधानसभा चुनाव की तैयारी सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान एसडीपीओ ने कहा कि एक माह तक लगातार चलनेवाला श्रावणी मेला नजदीक है। सभी शिवालयों में पूजा अर्चना और दर्शन के लिये काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। इसलिए सभी थानाध्यक्ष अपने अपने थाना क्षेत्रों में पैनी नजर बनाये रखें और पूरी तरह सजग रहें।
मेले में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो इसको लेकर पुलिस पदाधिकारियों को विशेष रूप से चौकस रहने की आवश्यकता है, साथ ही प्रत्येक सोमवारी को अनुमंडल क्षेत्र के सभी शिवालयों पर भी विशेष निगरानी रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि लंबित कांडों के निष्पादन में तेजी लाने के लिये एसएचओ खुद अनुसंधानकर्ताओं के साथ बैठक कर उन्हें प्रेरित करें। सभी एसएचओ फरार आरोपितों व वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजें। विशेष रूप से भारत-नेपाल सीमा के आस-पास वाले जगहों पर सघन अभियान चलाकर शराब तस्करों पर कारवाई करें।
उन्होंने कहा कि अब भी देखा जा रहा है कि बाइक चालकों द्वारा बगैर हेलमेट, ट्रिपल लोडिंग और ओवरटेकिंग का प्रदर्शन किया जा रहा है, इसलिये सभी थानाध्यक्ष जगह बदल-बदल कर सघन वाहन जांच अभियान चलाकर लापरवाह वाहन चालकों पर कड़ी कारवाई करें। सभी थानाध्यक्ष अभी से ही आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जायें और कारवाई से संबंधित रिपोर्ट कार्यालय को उपलब्ध करायें।
इस बैठक में सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर नीरज कुमार वर्मा, बेनीपट्टी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर शिव शरण साह, बिस्फी एसएचओ इंस्पेक्टर अविनाश कुमार, हरलाखी एसएचओ अनूप कुमार, खिरहर थानाध्यक्ष सुप्रिया कुमारी, पतौना के राजकिशोर पंडित, औंसी के विकास कुमार, अड़ेर थानाध्यक्ष नेहा निधि, मधवापुर के पंकज चौधरी, साहरघाट के अरविंद कुमार व एसडीपीओ कार्यालय के रीडर अरविंद कुमार समेत अन्य मौजूद थे।