खबर दस्तक
मधुबनी/बेनीपट्टी :
मधुबनी मुख्यालय के कटैया रोड में स्थित विवाह भवन परिसर में अनुमंडल पदाधिकारी शारंग पाणि पांडेय की अध्यक्षता में पीडीएस विक्रेताओं की बैठक हुई, जिसमें वर्तमान मे चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में अपेक्षित सहयोग करने सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
इस दौरान एसडीएम ने कहा कि यह एक अति महत्वपूर्ण अभियान है, जिसको सफल बनाना हम सबों की जवाबदेही है। साथ ही आमजनों का सबसे ज्यादा जुड़ाव पीडीएस विक्रेताओं से होता है, इसलिए इस कार्य में सभी का सहयोग अति आवश्यक है। आप सभी अपने-अपने क्षेत्र में इस कार्य को संपन्न कराने में बीएलओ को सहयोग करें और एक भी योग्य मतदाता इस विशेष पुनरीक्षण अभियान में छुटे नहीं, इसको लेकर अपने-अपने स्तर से निर्वाचकों/मतदाताओं को जागरूक करने का काम करें, ताकि वें सभी ससमय गणना प्रपत्र भर कर बीएलओ के पास जमा कर दें।