- संकल्प हमारा टूटे न,एक भी मतदाता छूटे न
- जन-जन की यही पुकार,वोट देना हमारा अधिकार
खबर दस्तक
मधुबनी/झंझारपुर :
रितेश कुमार राय
मधुबनी जिले के झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र के नवानी पंचायत में जदयू पंचायत अध्यक्ष सुबोध कुमार के अध्यक्षता में मंगलवार को मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के समर्थन में जदयू नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा साईकिल रैली निकाल कर मतदाताओं को जागरूक किया गया।
बताते चलें कि सैकड़ों की संख्या में जदयू नेताओं और कार्यकर्ता व युवाओं और बच्चों के साथ साइकिल रैली के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया। रैली के दौरान “संकल्प हमारा टूटे न,एक भी मतदाता छूटे न। जन-जन की यही पुकार-वोट देना हमारा अधिकार”। नारा लगाते हुए मतदाताओं को जागरूक किया गया।
इस मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष ठक्को राय ने बताया कि मतदान करना सभी युवा सहित बड़े बुजुर्ग का अधिकार है।रैली के माध्यम से वैसे सभी युवा जिनकी उम्र 18 या उससे ज्यादा है, जिनका नाम अभी तक मतदाता सूची में नहीं जुड़ सका है।उनके नाम को जोड़वाने के लिए जागरूक किया जा रहा है, साथ ही इलेक्शन कमीशन द्वारा नए मतदाता सूची गहन पुनर्निरीक्षण कार्य शुरू किया गया है, जिसमें सबों को सहयोग करने की जरूरत है।
वहीं, जदयू पंचायत अध्यक्ष सुबोध कुमार ने कहा कि इस कार्य से वैसे भारतीय नागरिक जो मूल रूप से भारतीय हैं, उनको फायदा पहुंचेगा। उन्होंने बताया कि मतदाता पुनर्निरीक्षण सरकार के द्वारा चलाए गए कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि जो अवैध रूप से भारत में आकर किसी तरह से अपना नाम वोटर लिस्ट में जोड़वा कर भारत का नागरिक बन कर अतिक्रमण कर चुके हैं, उन्हें बाहर करना है। जो हमारे भारतीय नागरिक है, उन्हें कोई परेशानी न हो सके। इसमें सरकार के द्वारा निर्धारित कई प्रकार के सरकारी दस्तावेज उपलब्ध कराने का विकल्प भी है, जिसका प्रयोग कर अपना नाम वोटर लिस्ट में बरकरार रख सकते हैं। साथ ही बताया कि 2003 के वोटर लिस्ट में जिनका नाम है। वैसे लगभग 60 प्रतिशत मतदाता हैं, जिन्हें कोई परेशानी ही नहीं है। मतदान करना हमारा अधिकार है।
इस रैली में जदयू के
नवानी पंचायत अध्यक्ष जनता दल यूनाइटेड सुबोध कुमार, प्रखंड अध्यक्ष ठाकुर राय, नवानी पंचायत के पंचायत समिति बनवाली मंडल, शोभाकांत चौपाल, परमेश्वर चौपाल, राम विश्वास, मिश्री लाल,प्रोमद कुमार, गुड्डू चौपाल और फुलेश्वर चौपाल समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।