- वर्षों की मांग पूरी होने से लोगों को मिलेगी बडी़ राहत
- भदुआर घाट पर पुल निर्माण से दो प्रखंडों और जिला मुख्यालय की दूरी होगा सुगम
- पथ निर्माण विभाग द्वारा 154 करोड़ 12 लाख और 53 हजार रुपये की लागत से बनेगा पुल
खबर दस्तक
मधुबनी/झंझारपुर :
रितेश कुमार राय
कमला नदी में भदुआर घाट और खैरा घाट के बीच पुल निर्माण की वर्षों की मांगें पूरी होने जा रही है। बिहार सरकार के पथ निर्माण विभाग द्वारा द्वारा 154 करोड़, 12 लाख 53 हजार रुपये की योजना को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार की डोपा हर राज्य मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है। अपने सोशल मीडिया पर जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने पोस्ट शेयर कर प्रसन्नता जाहिर किया है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस महत्वपूर्ण योजना को पूरा करने के लिए झंझारपुर, अंधराठाढ़ी और जिला वासियों की ओर से आभार प्रकट किया है।
कई पीढ़ी इस पुल निर्माण को लेकर मांग करते-करते खत्म हो गया। लोगों को विश्वास ही नहीं हो रहा था कि कभी भदुआर घाट कमला नदी पर पुल बनेगा। लेकिन सरकार के द्वारा पुल पुल निर्माण के लिए मंजूरी देने के बाद लोगों का सपना साकार होता दिख रहा है। वहीं स्थानीय नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया है।
अरड़िया संग्राम पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह युवा समाजसेवी चंदन कुमार झा ने कहा कि बुधवार घाट पुल की मांग आज से नहीं बल्कि तकरीबन सैकड़ों वर्षों से हो रही है। मिथिलांचल से कई बड़े नेता हुए उसके बावजूद भी पुल का मांग पूरा नहीं हुआ।
लोगों को विश्वास ही नही हो रहा था कि कभी भदुआर घाट पर भी पुल बनेगा। मिथिलांचल के विकास को नया आयाम देने वाले, मिथिलांचल के चहुंमुखी विकास का पटकथा लिखने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सबसे भरोसेमंद और लोकप्रिय नेता संजय कुमार झा के प्रयास का नतीजा है कि अब वहां पुल बनने जा रहा है। इस पुल की आस देखते-देखते कई पीढ़ी खत्म हो गए उनका सपना अधूरा रह गया था आज उनका भी सपना पूरा हो रहा है और हम लोग का भी सपना साकार होता दिख रहा है। उन्होंने कहा कि मिथिलांचल के इतिहास में आज का दिन बहुत बडा़ है। उन्होंने कहा कि बहुत नेता देखे लेकिन संजय कुमार झा जैसा विजन वाला नेता आज तक नहीं देखे थे। उनके इस कार्य में लोगों का दिल जीत लिया।
जिला परिषद जनप्रतिनिधि सह समाजसेवी संजय कुमार चौधरी ने कहा कि भदुआर घाट पुल निर्माण की मांग हमने हमेशा से किया है। मेरे लिए बहुत बड़ा दिन है, हम कैसे शुक्रिया अदा करें हमारे पास शब्द नहीं है। पुल बनने से न केवल दो प्रखंडों की दूरी कम होगी, और लोगों को 25 किलोमीटर भी घूमने नहीं पड़ेगा, साथ ही जिला मुख्यालय पहुंचने के लिए बहुत कम समय लगेगा।
अंधराठाढ़ी मुखिया महासंघ के अध्यक्ष राजनारायण उर्फ छोटू राय ने कहा कि इस पुल के निर्माण से लोगों में खुशी की लहर है। राज्यसभा सांसद को तहे दिल से आभार व्यक्त करते हैं हम सभी के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है।
समाजसेवी ब्रह्मदेव राय और सचिन मिश्रा ने कहा भदुआर घाट पुल निर्माण होने से जहां घंटों की दूरी मिनटों में होगी, तो वहीं रोजगार के अवसर भी सृजन होंगे इतना ही नहीं हम सभी का सपना भी साकार होगा। धार्मिक, सांस्कृतिक और विरासतों को नया आयाम मिलेगा।

