खबर दस्तक
मधुबनी/बिस्फी :
मधुबनी जिले के बिस्फी प्रखंड में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता मोहम्मद सरफराज ने किया।
इस मौके पर बीडीओ से अध्यतन रिपोर्ट लेकर इसकी गति में तेजी लाने के दिशा निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि मतदाताओं के पास आवश्यक दस्तावेज तथा फोटो उपलब्ध नहीं है, तो सिर्फ गणना प्रपत्र भरकर उसे अपलोड करें। कोई भी योग्य मतदाता गणना प्रपत्र भरने से वंचित नहीं रहे। इस पर विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। कहा कि 2003 की अर्हता की तारीख तक मतदाता सूची में दर्ज मतदाताओं की एन्यूमरेशन फॉर्म के साथ दस्तावेज देने की आवश्यकता नहीं है। यह मतदाता सूची दिए गए लिंक पर उपलब्ध है। यदि मतदाता अपने गणना प्रपत्र के साथ दस्तावेज देते हैं, तो निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को आवेदन को प्रोसेस करने में आसानी होती है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में विशेष अभियान में तेजी आ गई है। गणना प्रपत्र का संग्रहण तेज गति से बीएलओ उनके सहायक घर-घर जाकर फॉर्म भरवा रहे हैं, साथ ही भरे हुए फार्म का संग्रह और अपलोडिंग भी तेज कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार पचास हजार से अधिक फॉर्म अपलोड हो चुका है, जबकि वितरण 98 प्रतिशत हो चुकी है। वरिष्ठ अधिकारी एवं पर्यवेक्षक अभियान के मॉनिटरिंग कर रहे हैं। वही मतदाताओं से मिलकर फीडबैक भी ले रहे हैं, जो 1 अगस्त अगस्त को प्रकाशित की जाएगी, जबकि 1 अगस्त से 1 सितंबर तक दावा आपत्ति ली जाएगी।
इस मौके पर बीडीओ बसंत कुमार सिंह, सीओ संतोष कुमार सिंह, पीओ जीवन चंद्र, मो सैफुल्लाह, सुधीर कुमार मंडल सहित कई लोग उपस्थित थे।