खबर दस्तक
मधुबनी/खजौली :
मधुबनी जिले के खजौली थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के भकुआ पंचायत के ढोलबाजा मरार गांव के धौरी नदी किनारे स्थित एक झाड़ी से 1230 बोतल नेपाली देशी शराब बरामद की। हालांकि शराब धंधेबाज भागने में सफल रहा।
इस बाबत स्थानीय थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली की ढोलबाजा मरार गांव में धौरी नदी के किनारे शराब की एक बड़ी खेप उतारी गई है।
सूचना के सत्यापन में एसआई जीतेश मिश्र एवं लोकेश कुमार के नेतृत्व में थाना पुलिस वहां पहुंची, तो नौ प्लास्टिक की बोरी में रखे कुल 1230 बोतल नेपाली देशी शराब बरामद की गई। उन्होने बताया कि फरार शराब धंधेबाज व स्थानीय थाना क्षेत्र के मरार गांव निवासी जगदीश सिंह के पुत्र दिनेश सिंह तथा जयनगर थाना क्षेत्र के लसकरिया गांव निवासी हरदेव सिंह के विरुद्ध थाना में एक मामला दर्ज किया गया है। पुलिस शराब धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।