खबर दस्तक
मधुबनी/खजौली :
मधुबनी जिले के खजौली प्रखंड में महात्मा गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय के खेल मैदान पर सोमवार को प्रखंड स्तरीय मशाल कार्यक्रम के दूसरे दिन एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रखंड के विभिन्न उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन किया। जानकारी अनुसार अंडर 16 बालक वर्ग, 60 मीटर दौड़ में एकडारा के छात्र आदित्य कुमार प्रथम, मो. जाकिर द्वितीय तथा दीपक कुमार तृतीय आए। वहीं 60 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में किरण कुमारी प्रथम, कामिनी कुमारी द्वितीय तथा खुशी कुमारी तृतीय आई। वहीं 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में सुभाष कुमार प्रथम, सोनू कुमार द्वितीय तथा सुमित कुमार तृतीय आए। इसी विधा के बालिका वर्ग में नंदनी कुमारी प्रथम, चंदा कुमारी द्वितीय तथा अंजली कुमारी तृतीय आई, जबकि अंडर 16 ऊची कूद बालक वर्ग में छोटू कुमार प्रथम, केशव कुमार द्वितीय तथा विष्णु कुमार तृतीय आए। इसी विधा के बालिका वर्ग में राखी कुमारी प्रथम, कामिनी कुमारी द्वितीय तथा संगीता कुमारी तृतीय आई। विभिन्न विधा में अव्वल आई छात्र-छात्राओं को मंगलवार को पुरस्कृत किया जाएगा।
इस मौके ओर समन्वयक सतीश कुमार, शारीरिक शिक्षक जीबछ सिंह, श्रवण कुमार, श्री नारायण सिंह, आशिक कुमार, नीरज कुमार, गुंजन प्रसाद, चंदन कुमार आदि उपस्थित थे।