खबर दस्तक
मधुबनी/बिस्फी :
मधुबनी जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के खैरी बांका स्थित राजद कार्यालय के सभागार में राजद कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता पंकज कुमार ने की। बैठक में संगठन को और अधिक मजबूत करने, पंचायत स्तर पर बैठक आयोजन करने, आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी कार्यकर्ताओं को तन मन से लग जाने सहित कई बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया।
उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आरिफ जिलानी अंबर ने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के माध्यम से सरकार दलित पिछड़ा एवं अल्पसंख्यकों को वोट से वंचित करना चाहते हैं। जिलानी के ने कहा कि सरकार 8 करोड़ मतदाता का गणना फॉर्म महीने में कैसे भरवा पाएगी? कहा कि सरकार की मंशा साफ नहीं है, चुनाव आयोग सरकार की ईशारे पर काम कर रही है।
इस मौके पर कई राजद कार्यकर्ता मौजूद थे।

