खबर दस्तक
मधुबनी/झंझारपुर :
मधुबनी जिले के झंझारपुर के राजद प्रखंड कमिटी का बैठक संतनगर पंचायत के पार्टी नेता देव चंद्र मंडल उर्फ तिवारी के निजी आवास पर प्रखंड अध्यक्ष ललन कुमार मंडल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मतदाता सूची के पुनर्निरीक्षण के नाम पर गरीब वंचित खासकर दलित, अतिपिछड़ा, अकलियत मतदाताओं के मतदान के संवैधानिक अधिकार को छीनने के साजिश के खिलाफ 9 जुलाई के बिहार बंद को सफल बनाने सहित राजद के विचारधारा को घर-घर पहुंचने के अलावे पंचायतों के पार्टी अध्यक्ष के चुनाव पर चर्चा और निर्णय लिया गया। बैठक मे पूर्व प्रखंड अध्यक्ष हरेराम राय ने कहा कि बिहार के लोग राज्य में फैली भ्रष्टाचार, बढ़ रहा आपराधिक ग्राफ, अतिपिछड़ा दलित के ऊपर बढ़ रहा जुल्म होने के कारण सरकार के खौफ हो गया है और एनडीए सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है।
उसी से बचने के लिए भाजपा ने चुनाव आयोग के मिलीभगत से गरीब-गुरबा को संविधान के द्वारा मेले मतदान के अधिकार से वंचित करने का षडयंत्र किया गया है। वही पंचायत अध्यक्ष चुनाव पर भी चर्चा हुआ। अधिवक्ता बलराम साहू ने कहा कि केंद्र और राज्य की दोनों सरकार का जनहित और लोकहित से कोई मतलब नहीं रह गया है. मोदी जी रोजगार, उद्योग, शिक्षा, स्वास्थ्य, महंगाई जैसे मुद्दे पर कोई महत्वपूर्ण करने में असफल हो गए है। रोज ही हत्या, बलात्कार, अपहरण, लुट, रंगदारी जैसी घटना घट रही है। पुलिस दारू के उगाही में व्यस्त है। इस बेहोश सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है। बैठक में अनिल मंडल, चने सदाय, पवन भंडारी, रंजीत मंडल, महेंद्र दास, मो नाजिर, विजेंद्र मिश्रा, श्याम चौधरी, राज कुमार पासवान, ज्ञानी यादव, किशोरी सदई, हरिश्चंद्र मंडल, बासुदेव राय सहित दर्जन कार्यकर्ता ने भाग लिया।