- अध्यक्ष राकेश मिड्ढा ने डॉ. ए.के. श्रीवास्तव कों अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मान
खबर दस्तक
वाराणसी :
संतोष कुमार सिंह
भारत विकास परिषद शिवा शाखा के तत्वावधान में 6 जुलाई 2025 रविवार को हनुमान प्रसाद पोद्दार अंध विद्यालय,दुर्गाकुंड,वाराणसी में एक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता व विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलन से हुआ, जिसे मुख्य अतिथि डॉ. ए.के. श्रीवास्तव एवं उनकी धर्मपत्नी आभा श्रीवास्तव द्वारा संपन्न किया गया।
इसके उपरांत वंदे मातरम् का सामूहिक गायन सभी उपस्थितजनों द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शाखा अध्यक्ष राकेश मिड्ढा ने परिषद की सेवाभावी परंपरा को उजागर करते हुए सभी को सेवा के इस कार्य में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाने का आह्वान किया। प्रांत से पधारे अतिथि ब्रह्मा नंद पेशवानी, अजीत मेहरोत्रा, नवीन श्रीवास्तव, प्रमोद दुबे ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए।
मुख्य अतिथि डॉ. ए.के. श्रीवास्तव का संक्षिप्त परिचय अनूप अग्रवाल द्वारा प्रस्तुत किया गया, तत्पश्चात उनका अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह द्वारा सम्मान अध्यक्ष राकेश मिड्ढा ने किया।
वहीं, विशिष्ट अतिथि आभा श्रीवास्तव का परिचय डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने दिया व सम्मान परिषद सचिव पिंकी सलूजा द्वारा किया गया।
लखनऊ से आए अन्य चिकित्सकों एवं सहयोगियों को भी स्मृति-चिन्ह देकर प्रोत्साहित किया गया।
मौके पर डॉ. श्रीवास्तव ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में स्वस्थ समाज के निर्माण हेतु जनसहयोग और सेवा संगठनों की भूमिका को रेखांकित किया। कार्यक्रम के समापन पर डॉ अनिल गुप्ता ने सभी अतिथियों, चिकित्सकों, कार्यकर्ताओं और सहयोगियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम संयोजक डॉ. राजेश श्रीवास्तव एवं डॉ. अनिल गुप्ता को विशेष आभार प्रकट किया गया, कार्यक्रम का संचालन अखिलेश तिवारी ने किया।
कार्यक्रम में कौशल पति शर्मा, मोहन रौनियार, समीर मिश्रा, डॉ प्रकाश मेहता, कपिल सलूजा, विवेक जायसवाल, बासुदेव गुप्ता, प्रतिमा तिवारी, शालिनी गौड़, ममता श्रीवास्तव, सुनीता चौरसिया, शालिनी श्रीवास्तव एवं अन्य सदस्यगण की विशेष उपस्थिति रही।
अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। शिविर में 103 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ उठाया और आवश्यक परामर्श प्राप्त किया।