खबर दस्तक
मधुबनी :
मधुबनी जिले में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर की ‘एफ’ समवाय के बीओपी मधवापुर के सतर्क जवानों द्वारा विवेक ओझा, उप कमांडेंट प्रचालन, के गुप्त सूचना तंत्र के आधार पर चलाए गए विशेष संयुक्त अभियान (सशस्त्र सीमा बल एवं बिहार पुलिस, मधवापुर) के दौरान दिनांक 06 जुलाई 2025 को लगभग 05:00बजे एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई। इस कारवाई के तहत भारत-भारत सीमा के अंदर, सीमा स्तम्भ संख्या-295/5 से लगभग 600 मीटर की दूरी पर, दो भारतीय नागरिकों को भारी मात्रा में भारतीय मुद्रा एवं मोबाइल फोन के साथ पकड़ा गया।
इस कारवाई में ₹46,97,160/- (छियालीस लाख सत्तानवे हज़ार एक सौ साठ रुपये मात्र) भारतीय मुद्रा एवं दो साधारण मोबाइल फोन जब्त किया गया है।
वहीं, गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान निम्नलिखित है :-
1). नाम-सुनील ठाकुर,उम्र-53वर्ष,पिता का नाम-स्व. भगवत ठाकुर, ग्राम+पोस्ट-रघौली,थाना-मधवापुर,जिला -मधुबनी,बिहार.
2). नाम-संजय ठाकुर,पिता का नाम-जयनाथ ठाकुर,पताग्राम+पोस्ट-रघौली,थाना-मधवापुर,जिला -मधुबनी,बिहार.
जब्त की गई सामग्री एवं दोनों अभियुक्तों को आवश्यक विधिक कारवाई हेतु थाना मधवापुर को सुपुर्द करा दिया गया है।
इस बाबत गोविंद सिंह भंडारी, कमांडेंट, 48वीं वाहिनी, जयनगर ने इस कारवाई में शामिल दल की सराहना करते हुए कहा कि भारत-नेपाल सीमा पर किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए सशस्त्र सीमा बल सतत सतर्क एवं कटिबद्ध है। भविष्य में भी इस प्रकार के समन्वित प्रयास पूरी मुस्तैदी से जारी रहेंगे।
इस बाबत जानकारी देते हुए बेनीपट्टी एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि आसूचना के आधार पर की गई कारवाई में अवैध रूप से रुपये ले जाते दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति स्थानीय निवासी सुनील ठाकुर व संजय ठाकुर बताया गया है। छापेमारी के दौरान सुनील ठाकुर के पास से 15 लाख तथा संजय ठाकुर के पास से 31 लाख 97 हजार 160 रुपया जब्त किया गया। पूछताछ के दौरान बताया गया कि यह राशि अलग-अलग दो व्यक्तियों का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आसूचना के आधार पर एसएसबी व स्थानीय पुलिस द्वारा स्थानीय पेट्रोल पंप के पास स्थित इमली गाछी के नजदीक एक बस में सवार दो व्यक्ति को भारी मात्रा में राशि के साथ उसे पकड़ लिया।
इस संबंध में एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ जारी है, जब्त राशि का सीजर बनाकर पुलिस द्वारा अग्रेतर कारवाई की जा रही है।
इस मौके पर एसडीपीओ अमित कुमार, पुलिस निरीक्षक नीरज कुमार वर्मा, बीडीओ मनोज कुमार मुर्मू, मधवापुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार चौधरी, एसएसबी इंस्पेक्टर ऋषिकेश कुमार सहित कई पुलिस अधिकारी व जवान मौजूद थे।