- भक्तिमय हुआ गांव का माहौल
खबर दस्तक
मधुबनी/जयनगर :
मधुबनी जिला के जयनगर प्रखंड के अकौन्हा गांव स्थित डीहवार स्थान में सात दिवस महापूजा को लेकर भव्य शोभा कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान सैकड़ों कन्याओं ने सिर पर कलश लेकर पूजा स्थल डीहवार स्थान से प्रस्थान कर बल्डीहा, बलुआ टोल होते हुए के पवित्र नदी कमला से जल भरकर पुनः पूजा स्थल पर कलश को स्थापित किया। इस अवसर पर आयोजकों ने बताया कि हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे, हरे कृष्ण हरे, कृष्ण कृष्ण हरे हरे के रामधुन से गांव का माहौल भक्तिमय बना हुआ है।
समिति के सदस्यों ने बताया कि पूजा अर्चना में अखंड महायज्ञ की आहुति दी जाएगी। अष्टयाम संकीर्तन के आयोजन में अकौन्हा सहित आसपास के दर्जनों गांवों के कीर्तन मंडलियों के द्वारा भाग लेकर कीर्तन भजन करते है।
इस मौके पर मोतीलाल यादव, राम इकबाल यादव, भीम दास, जगत नारायण यादव, बीरेंद्र यादव, नवीन यादव, बुद्धू दास, फ़ौदार दास, रामबाबू दास, राम नाथ यादव, इंजीनियर धर्मेन्द्र कुमार, मनोज यादव, अरविंद यादव, समित यादव, सुजीत यादव, मुकेश यादव, गायनी यादव, मनोज दास, गोविंद दास, राधे शर्मा, संतोष दास, लालू दास, नरेश यादव सहित अन्य मौजूद थे।