- धरावती प्लस टू उच्च विद्यालय, लखनौर में हुआ आयोजन
खबर दस्तक
मधुबनी/लखनौर :
बिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को धरावती प्लस टू उच्च विद्यालय, लखनौर में प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महेश प्रसाद एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद अली ने संयुक्त रूप से किया।
प्रतियोगिता की शुरुआत अंडर-16 फुटबॉल मैच से हुई, जिसमें सीआरसी लखनौर पूर्वी और सीआरसी मदनपुर की टीमों ने भाग लिया। सीआरसी लखनौर पूर्वी के कप्तान नीरज कुमार ने टॉस जीतकर खेल की शुरुआत की। पहले हाफ में दोनों टीमों ने आक्रामक खेल दिखाया, परंतु कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी।
दूसरे पाली में 8वें मिनट पर लखनौर पूर्वी के शिवम कुमार ने पहला गोल कर बढ़त दिलाई, वहीं मैच के अंतिम क्षणों में मदनपुर के मोहम्मद मुजाहिद ने गोल कर मुकाबला बराबरी पर ला दिया। मैच का निर्णय टाईब्रेकर से हुआ, जिसमें सीआरसी लखनौर पूर्वी ने 4-1 से जीत दर्ज की।
पेनल्टी शूटआउट में लखनौर पूर्वी के आदित्य कुमार झा, नीरज कुमार, राजन कुमार और शिवम कुमार ने गोल किए, जबकि मदनपुर की ओर से केवल रामअवतार कुमार गोल कर सके।
मैच में रेफरी की भूमिका शिव कुमार ने निभाई, जबकि निर्णायक मंडल में प्रशांत कुमार एवं तेजिलाल राम शामिल रहे।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक जितेंद्र प्रसाद, अजय कुमार, अनिल कुमार यादव, रामकृष्ण रमण, सावित्री कुमारी, डॉ० सुनील कुमार, मीनाक्षी, रेखा कुमारी, भारती सहित अनेक शिक्षक व कर्मी उपस्थित रहे।