खबर दस्तक
मधुबनी/हरलाखी :
मुहर्रम पर्व को लेकर वरीय अधिकारी के निर्देश पर जिले के हरलाखी थानाध्यक्ष अनूप कुमार के नेतृत्व में पुलिस व एसएसबी जवानों की संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च किया गया। इस दौरान लोगों से शांति पूर्वक पर्व मनाने की अपील की गयी। फ्लैग मार्च में बताया गया कि मुहर्रम को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्र में शांति माहौल बनाने के लिए फ्लैग मार्च किया गया है।
यह फ्लैग मार्च विशौल, सोहपुर, रामपुर, कलना, उमगांव, कानहरपट्टी, हुर्राही, बेता परसा, गंगौर सहित थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर किया गया है, ताकि लोगों में शांति व्यवस्था बनी रहे और असामाजिक तत्व के लोगों में भय हो। कहा कि मुहर्रम पर्व के दौरान पुलिस की पैनी नजर रहेगी। उन्होंने अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें, प्रशासन की सोशल मीडिया पर पैनी नजर रहेगी। विधि व्यवस्था संबंधी किसी भी परेशानी के लिए तत्काल प्रशासन को सुचित करें। फ्लैग मार्च में एसआई अभिषेक कुमार के साथ-साथ अन्य पुलिस पदाधिकारी, चौकीदार व एसएसबी जवान शामिल थे।