खबर दस्तक
मधुबनी/अंधराठाढ़ी :
मधुबनी जिले के अंधराठाढ़ी प्रखंड के देवहार पंचायत के बिठौनी गांव स्थित हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर में मूलभुत सुविधाओं का अभाव है। यह भवन काफी पुराना हो गया है। इसके साथ ही भवन का फर्श जमीन से कुछ इंच ही उपर है। बारिश होते ही बाहर से बरसात का पानी अस्पताल में घुस जाता है। भीषण गर्मी में बिजली की सुविधा नहीं है। एक पंखा तक नहीं लगाया गया है। शौचालय उपयोग के लायक नहीं है। पेयजल की असुविधा है। साफ-सफाई का अभाव है। जिस कारण स्टाफ व आने वाले मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ती है। ओपीडी में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए प्रतिदिन लगभग पंद्रह मरीज पहुचते है, जिसके बाद आवश्यक उपचार किया जाता है। मरीज को दवाई भी दिया जाता है।
इस बाबत सीएचओ ने कहा कि पंचायत के मुखिया का सहयोग नहीं मिलने के कारण जेएस खाता नहीं खुल रहा है, जिस कारण समस्या का निदान नहीं हो रहा है।
वहीं, मुखिया संतोष कुमार ठाकुर ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग से बात हुई है, जल्द ही उसे सभी कागजात उपलब्ध करा दिया जाएगा।