खबर दस्तक
मधुबनी/जयनगर :
मधुबनी जिले के जयनगर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा डी.बी. कॉलेज, जयनगर परिसर में छात्र सुविधा कैंप का आयोजन किया गया। इस विशेष कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रों की शैक्षणिक समस्याओं, छात्रवृत्ति, कॉलेज प्रशासन से संबंधित सुझाव एवं शिकायतों को सुना गया और आवश्यक कारवाई हेतु संकलित किया गया, साथ ही पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायी पहल करते हुए अभाविप कार्यकर्ताओं द्वारा कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। इस दौरान पीपल, नीम, अशोक सहित कई छायादार एवं औषधीय पौधे लगाए गए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डी.बी. कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष ऋषि कुमार ने की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा की अभाविप न केवल छात्रहितों के लिए संघर्ष करती है, बल्कि समाज और पर्यावरण के प्रति भी अपनी जिम्मेदारी को निभाने में सदैव अग्रणी रहती है। वृक्षारोपण केवल एक अभियान नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और हरित भविष्य का बीज है।
इस अवसर पर अभाविप के नगर एवं कॉलेज इकाई के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। सभी ने मिलकर छात्रों की समस्याओं को गंभीरता से समझा और एक समर्पित सेवा भाव के साथ कैंप को सफल बनाया।
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए यह संकल्प लिया गया कि अभाविप आगे भी समय-समय पर ऐसे छात्रहितकारी एवं समाजोपयोगी कार्यक्रमों का आयोजन करती रहेगी।
इस मौके पर मौजूद महाविद्यालय प्रधानाचार्य डॉ० नंद कुमार, प्राचार्य ओम कुमार, डॉ० परशुराम सिंह, डॉ० मुकुल कुमार वर्मा, डॉ० रंजना, डॉ० स्वीटी जिला एसएफडी प्रमुख राजा बाबू पासवान, मुरली साह, आदर्श कुमार, अस्मित सिंह, शिवा ठाकुर एवं सैकड़ों के संख्या में सदस्य एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे।