- पुष्प गुच्छ तथा शाल भेंट कर उन्हें किया सम्मानित
खबर दस्तक
पटना :
सुमित कुमार राउत
भारतीय जनता पार्टी के ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्य सभा सांसद डा. के. लक्ष्मण पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार शनिवार को पटना पहुंचे। बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के सचेतक अरुण शंकर प्रसाद ने जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर उनकी अगवानी की और मौके पर पुष्प गुच्छ तथा शाल भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। इसके पश्चात सचेतक अरुण शंकर प्रसाद ने भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. के. लक्ष्मण के साथ पटना परिसदन में उनसे शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उनके साथ आगामी जातीय जनगणना एवं इससे जुड़े अन्य सामाजिक पहलूओं के संबंध में उनसे सौहार्दपूर्ण वातावरण में परिचर्चा हुई। इसी क्रम में उनसे संसदीय कार्यों तथा मिथिलांचल सहित संपूर्ण बिहार के विकास के संबंध में विधायिका की सकारात्मक भूमिका हेतु मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ।