खबर दस्तक
मधुबनी :
मधुबनी जिला सिविल सर्जन डॉ० हरेंद्र कुमार ने सदर अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ एवं सुरक्षा गार्ड का औचक भौतिक सत्यापन किया। इस दौरान सदर अस्पताल की पाँच जीएनएम एवं चार सुरक्षा गार्ड कार्यस्थल से अनुपस्थित थे। सीएस ने सभी अनुपस्थित चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों से जबाब तलब किया है। अनुपस्थित नर्सिंग स्टाफ में सरिता सिन्हा, रोहिणी कुमारी, सविता कुमारी, अनुपम कुमारी एवं अनुराधा सिन्हा शामिल थी, जबकि सुरक्षा गार्ड राम विवेकी ठाकुर, कौशल किशोर सिंह, कृष्ण मोहन ठाकुर एवं वलीउर रहमान शामिल थे।
इस आशय की जानकारी देते सिविल सर्जन डॉ० हरेंद्र कुमार ने कहा कि सभी अनुपस्थित जीएनएम एवं सुरक्षा कर्मियों से कारण पृच्छा की गई है। स्पष्टीकरण संतोषप्रद नहीं पाये जाने पर संबंधित कर्मियों विरुद्ध अनुशासनिक कारवाई की जाएगी।
रोस्टर के अनुसार उपस्थित रहे चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी :
सिविल सर्जन डॉ० हरेंद्र कुमार ने सभी चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को रोस्टर के अनुसार ड्यूटी करने का सख्त निर्देश दिया गया है, ताकि अस्पतालों में इलाज के लिए आने बाले मरीजों को बिना इलाज के वापस नहीं जाना पड़े। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग अस्पताल में इलाज के लिए आने बाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिलाने के लिए दृढ़ संकल्पित है। ऐसे में चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के कार्यस्थल से अनुपस्थित रहने के कारण मरीजों को बिना इलाज कराये वापस जाना पड़ता है, यह एक गंभीर समस्या है, इसे किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सीएस ने प्रत्येक वार्ड में चिकित्सक एवं स्टाफ नर्स को रोस्टर के अनुसार उपस्थित रहने का निर्देश दिया। सीएस ने कहा कि कार्यशैली में बदलाव नहीं लाने बाले चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को कार्यस्थल से अनुपस्थित रहने पर अनुशासनिक कारवाई करते हुए विभाग को सूचित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मरीज को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल होनी चाहिए। इसका शत-प्रतिशत अनुपालन हर हाल में सुनिश्चित किया जाए, ताकि मरीजों को किसी तरह की समस्या नहीं हो।