खबर दस्तक
मधुबनी :
मधुबनी जिले के देवधा थाना क्षेत्र में एक कारवाई में भारी मात्रा में गांजा के साथ दो लोग पकडे गए। बुधवार को गुप्त मिली कि दिलीप नायक, पिता-स्व. जानकी नायक, घर-उत्तरी देवधा,वार्ड नंबर-01,जिला-मधुबनी अपने पान गुटका के दुकान और घर में गांजा का अवैध धंधा कर रहा है। उक्त सूचना का सत्यापन करने के लिए देवधा थाना की पुलिस एवं देवधा एसएसबी(बीओपी) की संयुक्त टीम के द्वारा छापामारी करते हुए दिलीप नायक के पान गुटखा के दुकान एवं घर से 4.390 किलोग्राम गांजा एवं अन्य समान के साथ दिलीप नायक एवं उसके भाई नवीन नायक को गिरफ्तार किया गया है तथा उसके विरुद्ध देवधा में मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्तों दिलीप नायक और नवीन नायक
दोनों भाई पिता-स्व. जानकी नायक, घर-उत्तरी देवधा,वार्ड नंबर-01,थाना-देवधा,जिला-मधुबनी, साथ ही जब्त किए गए गांजा 4.390 किलोग्राम, भारतीय रूपया 540/-, नेपाली रूपया 100/-, दो स्टील प्लेट, एक कैंची, दो मोबाईल बरामद किया गया है।
इस बाबत देवधा थाना कांड संख्या-67/25, दिनांक 02.07.2025, धारा-20/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत् मामला दर्ज कर अग्रेतर कारवाई की जा रही है।