- नगर निगम रोड में बीच सड़क पर 33 हजार लाइन का पोल
- सड़क पर लटके बिजली तार
खबर दस्तक
मधुबनी :
के.के. झा
मधुबनी में बिजली विभाग के द्वारा जो मेंटीनेंस का दावा किया जा रहा है, वह सिर्फ दिखावा लगता है। शहर में कई जगह बिजली का तार सड़क से पांच से छह फूट ऊपर होने के कारण दुर्घटना होने की संभावना बहुत बढ़ गया है। बिजली कार्यालय के बगल से निकलने वाले सड़क के बीच में 33 हजार लाइन का पोल होने से बड़े वाहन को सड़क चलाने में दिक्कत होगा। बड़ी बाजार में भी बिजली के तार नीचे लटका हुआ है।
इसी तरह शहर के शंकर चौक,गिलेशन बाजार,कोतवाली चौक,बुद्धनगर कॉलोनी सहित और कई जगह पर बिजली का तार सड़क से महज छह फीट ऊपर लटका हुआ है। बिजली विभाग मेंटीनेंस को लेकर आए दिन शहर के फीडर को बाधित कर रही है। कई जगह तो तार इतना नीचा हो गया है कि छोटे बच्चों को भी निकलना मुश्किल हो रहा है। बिजली विभाग तार को हटाने या उसको सही करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है।
नगर निगम के द्वारा बनाए जा रहे सड़क के बीच में पोल आने पर जब विभाग से जानकारी लिया, तो विभाग के कार्यपालक अभियंता मो. अरमान ने कहा कि अगर सड़क के बीच में पोल या बिजली का तार के कारण सड़क बनने में परेशानी होता है, तो सड़क बनाने वाले एजेंसी को पोल को हटाने के लिए आवेदन देना पड़ता है। उसके बाद विभाग के द्वारा उस पर होने वाले खर्च का आकलन कर संबंधित एजेंसी को दिया जाता है। एजेंसी के द्वारा राशि जमा करने के बाद उस स्थान से पोल या तार को शिफ्ट किया जाता है।
इस बाबत जब नगर निगम के मेयर अरुण राय से बात किया तो उनका कहना था कि सड़क निर्माण करने वाले एजेंसी को सड़क बनाकर देना है। बिजली पोल को हटाने को लेकर विभाग से बात किया जाएगा।