खबर दस्तक
मधुबनी/खुटौना :
राजद के झंझारपुर संगठन जिला इकाई की अध्यक्ष बबीता कुमारी ने गुरुवार को खुटौना प्रखंड के ललमनियां के धनुषी गांव में डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने महादलित, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग की महिलाओं से मुलाकात कर पार्टी की योजनाओं और तेजस्वी यादव सरकार के द्वारा किए गए कार्यों के बारे में विस्तार से लोगो के बीच में साझा की।
बबीता कुमारी ने महिलाओं को राजद की ‘माई-बहिन योजना’ से अवगत कराते हुए इसे महिला सशक्तिकरण की दिशा में क्रांतिकारी कदम बताया। उन्होंने कहा कि यह योजना सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़ी महिलाओं को मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास है।
उन्होंने बताया कि तेजस्वी यादव के 17 महीने के कार्यकाल में राज्य में स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार और बिजली के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कार्य हुए हैं, साथ ही उन्होंने आगामी सरकार द्वारा 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की गारंटी को राजद की जनकल्याणकारी सोच का प्रतीक बताया।
ग्रामीण महिलाओं से संवाद करते हुए बबीता कुमारी ने अपील की, कि वे राजद की नीतियों से जुड़ें और आने वाले चुनाव में पार्टी को मजबूती दें।
इस जनसंपर्क कार्यक्रम में स्थानीय कार्यकर्ताओं की भी बड़ी भागीदारी रही। अभियान के माध्यम से गांव में पार्टी की योजनाओं को लेकर सकारात्मक संदेश फैलाने का प्रयास किया गया।