खबर दस्तक
मधुबनी/खुटौना :
मधुबनी जिले के खुटौना प्रखंड के अठारहो पंचायतों में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ रजनीश शंकर झा ने सभी बीएलओ को इन्यूमरेशन फार्म उपलब्ध करवाकर मतदाताओं के घर घर जाकर फार्म भरवाने का निर्देश दिया है। उन्होंने बीएलओ से कहा कि एक भी सक्षम मतदाता का नाम छुटने न पाए। उन्होंने आगामी 26 जुलाई तक विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण का काम चलाए जाने की जानकारी दी। उन्होंने जानकारी दी कि बीएलओ के द्वारा दस्तावेजों के साथ भरे हुए फार्म एवं गणना प्रपत्र के साथ आनलाइन किया जाएगा। इसके लिए पूरे प्रखंड में जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।
बीडीओ श्री झा ने खुद कई पंचायतों में जाकर फार्म बंटवाने का काम किया। फार्म बांटने के दौरान सभी जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं बुद्धीजिवीयों से इस कार्य में अपनी सहभागिता दिखाते हुए बीएलओ को सहयोग करने की अपील की।