खबर दस्तक
मधुबनी :
छात्र संगठन एनएसयूआई के जयनगर इकाई के अध्यक्ष शेख इम्तियाज अहमद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बेरोजगारी पर हमला बोला। उन्होंने कहा की भाजपा सरकार में बेरोजगारी युवाओं के लिए भीषण संकट बन चुकी है। बेरोजगारी अपने चरम सीमा पर है। इस बीच युवाओं के लिए एक और बुरी खबर आई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल महीने में बेरोजगारी दर बढ़कर 5.1% हो गई है, जो दिखाता है कि देश में बेरोजगारी चरम पर है। आज देश के बेरोजगारों में 83% युवा हैं। देश में 45 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। बेरोजगारी से तंग आकर हर घंटे दो युवा आत्महत्या करते हैं। आज युवाओं के पास न नौकरी है, न रोजगार के साधन। देश के युवा आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं।
पीएम मोदी ने युवाओं से बड़े-बड़े वादे तो किए, लेकिन वो सब ‘चुनावी जुमले’ निकले।
ऐसे में यही लगता है मानो पीएम मोदी ने ठान रखा है कि “युवाओं को दर-दर भटकाऊंगा-बस दोस्त को अमीर बनाऊंगा”।

