खबर दस्तक
मधुबनी/बेनीपट्टी :
मधुबनी जिले के बेनीपट्टी नगर पंचायत के चारों सीमाओं पर स्वागत द्वार लगा दिया गया है। यह द्वार नगर एवं आवास विभाग द्वारा लगाया गया है, ताकि, दूरदराज से नगर पंचायत क्षेत्र में प्रवेश करने के दौरान समझ सके। सबसे बड़ी बात तो यह है की सभी स्वागत द्वार मां जगत जननी जगदम्बा, मां जानकी, महाकवि कालिदास, बाबा विद्यापति के नाम से सुसज्जित किया गया है, जो दूर से देखने पर ही आने व जाने वाले राहगीरों, स्थानीय लोगों को आकर्षित कर रहा है। नगर पंचायत कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार बसबरिया से नगर पंचायत में प्रवेश करने पर वार्ड 1 की सीमा उच्चैठ में मां उच्चैठ भगवती, सीतामढ़ी/दरभंगा की ओर से सीमा में प्रवेश करने पर वार्ड 6 की सीमा पर उड़ेन में मां सीता, उमगांव हरलाखी की ओर से प्रवेश करने पर वार्ड 13 की सीमा पर भटहीसेर में मिथिला विभूति तथा मधुबनी/रहिका की ओर से प्रवेश करने पर वार्ड 22 की सीमा पर सरिसब में जगदम्बा पेट्रोल पंप के समीप कालिदास द्वार के नाम से स्वागत द्वार लगाया गया है।