- अपने नये घर में प्रवेश कर रही थी महिला
खबर दस्तक
मधुबनी/बेनीपट्टी
मधुबनी जिले के अड़ेर थाना क्षेत्र के नवकरही गांव में नये घर में प्रवेश करने के दौरान विद्युत स्पर्शाघात से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान अड़ेर थाना क्षेत्र के नवकरही गांव निवासी स्व. कृष्णकांत झा की पत्नी लक्ष्मी देवी(65) के रूप में की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका ने घर के पास ही दूसरा नया मकान बनाया था, जहां बिजली का तार जोड़कर एक बल्ब जलाया जा रहा था। मृतका अपने पूराने घर से नये घर में जा रहीं थीं, जहां नये घर में प्रवेश करने के दौरान वह फिसल गईं। फिसलने के दौरान असंतुलित होने से मृतका का हाथ बिजली के तार से स्पर्श कर गया, जिसके कारण वह बिजली के करेंट के चपेट में आ गईं, जिसके कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद मृतका के परिजनों के द्वारा घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद एसएचओ नेहा निधि के नेतृत्व में पुलिस घटनास्थल पर पहुंच छानबीन में जुट गई।