खबर दस्तक
मधुबनी/झंझारपुर :
मधुबनी जिले के झंझारपुर में एनएच-27 एवं अन्य जगहों पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश को पुलिस गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है। यह कामयाबी अररिया संग्राम थाना पुलिस ने प्राप्त की है। पुलिस ने दो अलग-अलग घटना को अंजाम देने में शामिल दोनों अपराधी को गिरफ्तार किया है।
इस बाबत स्थानीय थानाध्यक्ष बलवंत कुमार ने कहा कि गिरफ्तार अपराधी फुलपरास थाना प्रभारी के मुरली गांव निवासी आशीष कुमार एवं पवन कुमार है। थानाध्यक्ष ने कहा कि गिरफ्तार अपराधी आशीष से लूटी गई मोबाइल एवं पवन से लूटी गई आधार कार्ड बरामद कर लिया गया है।