- हरलाखी के बेता परसा पंचायत में जुटे लोग
खबर दस्तक
मधुबनी/हरलाखी :
हरी शम्भू
मधुबनी जिले के हरलाखी प्रखंड के बेता परसा पंचायत में बुधवार को ‘बिहार बदलाव’ अभियान के तहत जन सुराज की ओर से आयोजित बैठक ने नई राजनीति की एक स्पष्ट और मजबूत झलक पेश की। यह कोई साधारण सभा नहीं थी, बल्कि एक वैचारिक आंदोलन की शुरुआत थी, जहां बात सत्ता की नहीं, सोच की हो रही थी। बैठक की अध्यक्षता मोहम्मद मुनीफ ने की, जबकि संचालन बेनीपट्टी अनुमंडल अध्यक्ष हरेराम ठाकुर ने किया।
इस अवसर पर प्रमंडलीय पर्यवेक्षक अनिल मिश्रा और गुणानंद यादव ने जन सुराज की प्राथमिकताओं और बिहार की जमीनी हकीकत पर खुलकर विचार रखे। जन सुराज के हरलाखी विधानसभा क्षेत्र से नेता मोहम्मद मुस्तफा के आवास पर आयोजित इस बैठक में विधानसभा प्रभारी सुरेंद्र ठाकुर और प्रखंड अध्यक्ष रामानंद प्रसाद की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और मजबूती दी।
बैठक में एक स्वर में यह बात दोहराई गई कि अब वोट जाति, धर्म या लालच के नाम पर नहीं, बच्चों की पढ़ाई, युवाओं की नौकरी और गांव के विकास के नाम पर दिया जाएगा। बोट बदलाव नहीं, सोच बदलाव चाहिए” यह वाक्य सिर्फ नारा नहीं, बल्कि पूरे आयोजन की आत्मा बन गया।
मौके पर वक्ताओं ने कहा कि बिहार के सामने सबसे बड़ी चुनौतियां बेरोजगारी, शिक्षा की बदहाली और पलायन अब सहन नहीं होंगी। बदलाव की शुरुआत हमें खुद से करनी होगी, सोच से करनी होगी। यही जन सुराज की राह है।
बैठक में बड़ी संख्या में ग्रामीण पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं और युवाओं की उपस्थिति ने यह संकेत दे दिया कि अब गांव भी बदलाव को लेकर गंभीर है।