जीवन जीने के लिये ईमानदारी बहुत आवश्यक है, हम समाज के निर्माण में अपना योगदान देते हैं, हम सब जो भी कुछ करें ईमानदारी से करें : तुषार कांत पाण्डेय
खबर दस्तक
वाराणसी :
संतोष कुमार सिंह
वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के भारतेंदु सभागार कक्ष में 2 जुलाई 2025 बुधवार को मुख्य सर्तकता अधिकारी एवं वरिष्ठ उप महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे तुषार कांत पाण्डेय के आतिथ्य में सतर्कता संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस संगोष्ठी में मंडल रेल प्रबंधक/वाराणसी विनीत कुमार श्रीवास्तव, अपर मंडल रेल प्रबंधक(ऑपरेशन) राजेश कुमार सिंह, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) अजय सिंह, मुख्य परियोजना प्रबंधक (गतिशक्ति) कौशलेस सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक आर.जे. चौधुरी, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक राजेश कुमार, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) राकेश रंजन, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर तृतीय अनुज वर्मा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वतीय विनीत कुमार, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अजय प्रताप सिंह, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रामा कृष्णन, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (कैरेज एण्ड वैगन) अनुभव पाठक,वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) पंकज केशरवानी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (कर्षण) आर.एन. सिंह, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी बलेन्द्र पाल, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (ऑपरेशन)धर्मेन्द्र यादव, वरिष्ठ मंडल आंकड़ा एवं समाग्री प्रबंधक नितेश अग्रवाल, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर प्रथम रजत प्रिय, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर द्वितीय यशवीर सिंह, मंडल कार्मिक अधिकारी (इंचार्ज)अभिनव कुमार सिंह, मंडल वाणिज्य प्रबंधक रमेश पाण्डेय, जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं रेलकर्मी उपस्थित थे।
सतर्कता संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए मुख्य सर्तकता अधिकारी एवं वरिष्ठ उप महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे तुषार कांत पाण्डेय ने कहा कि जीवन जीने के लिये ईमानदारी बहुत आवश्यक है। हम समाज के निर्माण में अपना योगदान देते हैं। हम सब जो भी कुछ करें,ईमानदारी से करें। उन्होंने कहा कि यदि हम किसी को गलत तरह का लाभ देते हैं, तो वह भ्रष्टाचार है। सभी रेलकर्मी ईमानदारी से अपना कार्य करें। इसमें उन्हें हर प्रकार का सहयोग दिया जायेगा तथा हर समस्या का समाधान निकाला जायेगा, परन्तु यदि सत्यनिष्ठा में कमी आयेगी, तो उसका परिणाम उन्हें भुगतना होगा।
मुख्य सर्तकता अधिकारी ने कहा कि रेलवे के सभी विभाग मिलकर कार्य करते हैं, तो रेल चलती है। हम सभी को अपने संस्थान के प्रति सत्यनिष्ठा से कार्य करना चाहिये तथा अपना सर्वोत्तम देना चाहिए। हम सभी को हमेशा सत्यनिष्ठा से कार्य करना चाहिए तथा उसे अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए तभी राष्ट्र की समृद्धि होगी।
वरिष्ठ उप महाप्रबन्धक तुषार कांत पाण्डेय ने इंडियन रेलवे विजिलेंस मैनुअल का हवाला देते हुए बताया कि इसमें विजलेंस एंगिल को बहुत ही व्यापक ढ़ंग से परिभाषित किया गया है। सभी अधिकारियों को इसका अध्ययन करना चाहिए और घोर लापरवाही एवं पूर्वाग्रह से प्रेरित होकर अयुक्तियुक्त निर्णय लेने से बचना चाहिए। उन्होंने बताया कि विजिलेंस एंगिल भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में केन्द्रीय सतर्कता आयोग की सतर्कता पहलों में से एक है।
विजिलेंस जागरूकता निर्माण एवं आउट रिच सतर्कता का सटीक उपाय है, जिसका उद्देष्य सभी हित धारकों को साथ लाना है। यह शासन एवं सार्वजनिक प्रशासन में नैतिकता, अखण्डता और पारदर्शिता तथा संवेदनशीलता लाने के लिये कारगर है। यह पहल भ्रष्टाचार मुक्त भारत को बढ़ावा देने और हमारे समाज में सतर्कता के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार मानव के स्वभाव का एक हिस्सा है, उसे समाप्त नहीं किया जा सकता, उसे कम किया जा सकता है। यह जरूरी नहीं है कि भ्रष्टाचार आर्थिक ही हो, यदि आप कुछ गलत करते है, तो वह भी भ्रष्टाचार है। हमें सतर्कतापूर्वक कार्यों में सुधार लाना चाहिए और दंडात्मक कार्यवाही से बचना चाहिए।
भ्रष्टाचार रोकने के लिये आमजन में जागरूकता लानी चाहिए एवं भ्रष्टाचार के विरूद्ध “जीरो टालरेन्स” की नीति अपनानी चाहिए। भ्रष्टाचार के प्रति चुप रहना भी भ्रष्टाचार है।
वहीं, श्री नीलमणि ने कहा कि सतर्कता विभाग का कार्य केवल दंडित करना ही नहीं है बल्कि लोगों को सुधार हेतु सलाह देना, सिस्टम इम्प्रूव करना तथा रेल कर्मियों को उनके कार्यों में सहयोग करना है।
संगोष्ठी में मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि सिस्टम की माँनिटरिंग ऐसी होनी चाहिए कि उसमें भ्रष्टाचार की गुजांइश न हो, यदि हम कोई फाइल व कार्य रोके रहते हैं, तो उससे भी भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलता है, निर्णय शीघ्र होना चाहिए। सिस्टम ठीक से कार्य करता है, तो भ्रष्टाचार में कमी आती है, यदि हम सभी अपना कार्य पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से करें, तो भ्रष्टाचार में कमी आयेगी एवं देश आगे बढ़ेगा सभी रेलकर्मी ईमानदारी से अपना कार्य करें। इसमें उन्हें हर प्रकार का सहयोग दिया जायेगा तथा हर समस्या का समाधान निकाला जायेगा। वर्तमान में बहुत सारे कार्य ऑटो जनरेट सिस्टम से मॉनिटर होने लगे हैं। परिणाम स्वरूप हमारे कार्यों पर सवाल नहीं उठना चाहिए।
इस संगोष्ठी का संचालन मंडल कार्मिक अधिकारी (इंचार्ज) अभिनव कुमार सिंह ने तथा धन्यवाद ज्ञापन अपर मंडल रेल प्रबंधक (ऑपरेशन) राजेश कुमार सिंह ने किया।