दसवी एवं बारवीं पास छात्र एवं छात्राओं के लिए खुशखबरी अब पैसा नही बनेगा पढ़ाई मे बाधा : सियाराम मिश्र
खबर दस्तक
मधुबनी/जयनगर
मधुबनी जिला के जयनगर के कमला रोड में महावीर पंजियार कॉम्प्लेक्स परिसर में
वाइब्रेंट इंस्टिट्यूशनल क्रिएटिव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का ब्रांच ऑफिस का उद्धघाटन डॉ सीवी रमन यूनिवर्सिटी के एडमिशन डायरेक्टर देवेन्द्र प्रसाद यादव, वाइब्रेंट के सीएमडी सियाराम मिश्र, नगर पंचायत जयनगर के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, तौवाब हाशमी, वाइब्रेंट के मीडिया पार्टनर पप्पू पूर्वे एवं गौरव शर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
इस मौके पर आए हुए अतिथियों को मिथिला के परम्परा के अनुसार पाग और दोपट्टा ओर माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर वाइब्रेंट इंस्टिट्यूशनल क्रिएटिव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सीएमडी सह किरण बीएड कॉलेज मधुबनी के सचिव सियाराम मिश्र ने कहा कि बिहार स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड के माध्यम से बिहार सरकार अधिकतम चार लाख रुपया पढ़ने के लिए छात्राओं की सहायता देती है। इस कार्ड के माध्यम से विद्यार्थी मैनेजमेंट कोर्स, मेडिकल, पारा मेडिकल कॉर्स, फार्मेसी, इंजीनियरिंग ऑल कोर्स, कृषि से सम्बंधित कोर्स, लॉ और दूसरे रोजगार मुखी कोर्स को भी कर सकते है।ये सभी कोर्स वाइब्रेंट इंस्टिट्यूशनल क्रिएटिव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड जयनगर के माध्यम देश के टॉप कॉलेज में एडमिशन करवाया जाता है।
इस मौके पर कई लोग मौजूद थे।

