खबर दस्तक
मधुबनी/बिस्फी :
मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण और सोहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर मधुबनी जिले के बिस्फी प्रखंड के नरसाम हाट के परिसर में प्रखंड स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम सारंग पाणि पांडेय एवं एसडीपीओ अमित कुमार ने संयुक्त रूप से किया।
इस मौके पर एसडीएम ने कहा कि मुहर्रम और श्रावणी मेला को लेकर प्रशासन पूरी तरह तैयारी कर लिए हैं। विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए गए हैं। नियंत्रण कक्ष के साथ सूचना तंत्र को सक्रिय कर दी गई है। उपस्थित सभी सदस्यों से क्षेत्र की जानकारी और सुझाव देने की अपील की। समिति के सदस्यों ने डीजे पर रोक, गश्ती बढ़ाने, कार्यक्रम स्थलों पर आवागमन की व्यवस्था जैसे सुझाव दिए। सोशल मीडिया अफवाह एव आपत्तिजनक पोस्ट की जानकारी देने की अपील की। भड़काऊ पोस्ट करने वालो पर कारवाई की जाएगी।
वहीं, एसडीपीओ अमित कुमार ने कहा कि संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं। छोटी घटनाओं पर भी नजर रखी जा रही है। असामाजिक तत्वों की पहचान कर उन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध है। कहा कि मोहर्रम में जुलूस निकालने के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है। कहा कि मोहरा मातम का पर्व है इसे सादगीपूर्ण बनाएं। उस्तादों से अपील की गई की शाम ढलते ही जुलूस खत्म कर दें, ताकि समय से लोग घर पहुंच सके। ताजिया जुलूस सड़क पर रहने के कारण हम यात्रियों को काफी परेशानी होती है। सभी संवेदनशील जगहों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस भर्ती नियुक्त किए जाएंगे।
इस मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर नीरज कुमार वर्मा, सीओ संतोष कुमार सिंह, औसी थानाध्यक्ष विकास कुमार, अविनाश कुमार, राजकिशोर पंडित, मो तमन्ना, मो साजिद हुसैन, जिला परिषद सदस्य सजी उद्दीन मोहम्मद शाहिद हुसैन, सरपंच मोहम्मद रहमत आलम, मो तौसिफ, मो चांद, मो हिरा, मो गुलशाद, मो मुमताज सहीत कई लोग उपस्थित थे।