खबर दस्तक
मधुबनी/अंधराठढ़ी :
मधुबनी जिले के रुद्रपुर थाने की पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर फरार चल रहे आरोपित के घर इश्तेहार चिपकाया गया। यह इश्तेहार हरना गांव के मो. आशिक और मो. फिरोज के घर चिपकाया गया है।
इस बाबत जानकारी देते हुए रुद्रपुर थानाध्यक्ष आयशा कुमारी ने कहा काफी दिनों से फरार चल रहा था। ढ़ोल बजाकर, माइकिंग कर इश्तेहार चिपकाया गया है। वही, बरसाम गांव में छोटकन मंसुरी के घर को कुर्की की कारवाई की गयी है।