- 48वीं वाहिनी एसएसबी की बीओपी कमला की सतर्क कारवाई
खबर दस्तक
मधुबनी/जयनगर :
मधुबनी जिले में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल की बीओपी कमला के जवानों ने सीमा स्तम्भ संख्या-271/1 (डब्ल्यूपी) से लगभग 1.8 किलोमीटर भारत की ओर नियमित गश्ती ड्यूटी के दौरान नेपाली शराब की तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया। पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा एक संदिग्ध व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया गया, जो बाइक पर कुछ सामान लेकर आ रहा था। एसएसबी जवानों को देखकर वह व्यक्ति बाइक और सामान छोड़कर नेपाल की ओर भाग निकला। जवानों ने पीछा किया लेकिन वह नेपाल की सीमा में प्रवेश कर गया। मौके पर छोड़ी गई बाइक की तलाशी लेने पर उस पर 126 लिटर नेपाली देसी शराब बरामद हुई। एसएसबी ने ये कार्यवाही भारत-नेपाल सीमा स्तम्भ संख्या-271/1 (डब्ल्यूपी) से 1.8 किलोमीटर भारत की ओर की गई है। जब्त की गई समस्त सामग्री को अग्रिम कानूनी कारवाई हेतु खबर लिखे जाने तक थाना देवधा को सुपुर्द करने की प्रक्रिया प्रगति पर है।
इस बाबत 48वीं वाहिनी, एसएसबी के कमांडेंट गोविन्द सिंह भण्डारी ने इस कार्रवाई में शामिल कमला बीओपी की गश्ती टीम की सतर्कता की सराहना करते हुए कहा कि भारत-नेपाल सीमा पर होने वाली हर प्रकार की अवैध गतिविधि को सशस्त्र सीमा बल के जवान पूरी सजगता और निष्ठा से विफल कर रहे हैं, और भविष्य में भी ऐसे प्रयासों को सख्ती से रोका जाएगा।

