- टूटे पोल व बंच केबल को बदलने के लिए गया था बिजली मिस्त्री
खबर दस्तक
मधुबनी :
के.के. झा
मधुबनी में बिजली विभाग शहर में बिजली व्यवस्था को बेहतर बनाने को लेकर भीड़ भार वाले जगहों पर लगे पोल व पुराने तार को हटाकर उस जगह पर नया पोल व तार लगा रही है। मंगलवार को शहर के कनीय अभियंता अनिल कुसुम के नेतृत्व में बिजली मिस्त्री बरी बाजार में लटके तार को बदलने के साथ दो लोहा के पोल को बदलने के लिए गया था, लेकिन स्थानीय लोगों के आक्रोश के कारण विभाग के मिस्त्री को वापस लौटना पड़ा। बड़ी बाजार के पवन कुमार,दिनेश प्रसाद,अरुण कुमार,केदार ठाकुर,मुकेश महतो सहित और कई लोगों ने कहा कि बड़ी बाजार में प्रत्येक दिन सैकड़ों लोग आते है। बिजली के तार इतना नीचा हो गया है, कि किसी भी दिन तार टूटने पर बड़ा हादसा हो सकता है। बीच बाजार में लोहा के पोल नीचे से आधा खराब हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना था कि विभाग पहले लटके हुए तार के साथ मकान में हुक लगाकर, जो बिजली आपूर्ति कर रही है, उसको सही करे उसके बाद ही कोई दूसरा काम करने देंगे।
क्या कहते है पदाधिकारी :
इस बाबत विभाग के कार्यपाल अभियंता मो. अरमान ने कहा कि शहर में पहले से जिस जगह पर बिजली का पोल लगा हुआ है, विभाग के द्वारा उसी जगह पर पोल को लगाया जाएगा। बड़ी बाजार में सड़क के अलावा कही खाली नहीं रहने के कारण नया पोल लगाने में परेशानी हो रहा है। उन्होंने कहा कि बिजली सभी को चाहिए, लेकिन कोई भी व्यक्ति पोल व ट्रांसफार्मर को लगाने के लिए जगह नहीं देना चाहता है। अगर किसी के मकान पर हुक लगाकर बिजली आपूर्ति की जा रही है, तो इसमें विभाग का क्या दोष है? कार्यपालक अभियंता ने सभी उपभोक्ता से आग्रह किया है कि अगर बिजली व्यवस्था को सही रखना है, तो विभाग को सहयोग करे। अगर इस तरह से काम करने में अवरोध होगा, तो समस्या का समाधान नहीं हो पाएगा।