- सिपाही को नियुक्ति पत्र देते डीएम आंनद शर्मा व एसपी योगेंद्र कुमार
- नगर भवन में योगदान करने आये सिपाही
खबर दस्तक
मधुबनी :
मधुबनी नगर भवन मधुबनी में मंगलवार को नवनियुक्त 465 सिपाहियों की नियुक्ति पत्र वितरण का कार्यक्रम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी आनंद शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने नवनियुक्त सिपाहियों को नियुक्ति पत्र दिया। कार्यक्रम में कुल 465 नवनियुक्त सिपाहियों में नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। नियुक्ति पत्र वितरण समारोह नगर भवन में भव्य रूप से मनाया गया। इस दौरान 238 महिला सिपाही एव 227 पुरुष सिपाही को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। जिलाधिकारी आनंद शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने सभी नवनियुक्त सिपाहियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।