खबर दस्तक
मधुबनी :
बीते सोमवार की रात बिहार मद्य निषेध इकाई पटना एवं उत्पाद विभाग द्वारा भैरवस्थान थाना में गुप्त सुचना के आधार पर दिल्ली से आ रही यात्री बस से अवैध शराब छुपाकर लौकहा की ओर जाने के क्रम में पुलिस ने पकड़ा। यह जानकारी मंगलवार को एसपी योगेंद्र कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया। एसपी ने कहा कि गुप्त सूचना पर तत्क्षण कारवाई करते हुए उक्त गाड़ी का पिछा करते हुए हुए एनएच-27 स्थित नमस्ते होटल के सामने गाड़ी को रोककर विधिवत तालाशी के क्रम में गाड़ी के पिछे बने सीट के निचे डिक्की से रॉयल ग्रीन व्हिस्की 180 एमएल का 9 कार्टून, 375 एमएल का 12 कार्टुन एवं 750 एमएल का 4 कार्टुन कुल 768 बोतल कुल 221.760 लीटर के साथ 3 शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया।
एसपी ने बताया कि पुनः मध निषेध ईकाई पटना के गुप्त सुचना के आधार पर छः चक्का डीसीएम ट्रक, जो नींबू लदा था जिसमें बियर छुपाकर असम से मुजफ्फरपुर की ओर जा रहा था, उसको भैरवास्थान थाना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए नरूआर पुल के पास स्थित पेट्रोल पंप के पास उक्त वाहन का तालाशी के क्रम में पकड़ा गया। ट्रक में 11000 स्ट्रांग बियर 500 ईमेल का 197 कार्टुन कुल-4728 बोतल,2364 लीटर बरामद हुआ। उक्त बियर बटन निर्मित था। एसपी ने बताया की इस मामले में दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया। दोनों मामलों में पांच शराब तस्कर को गिरफ्तार कर आगे की कारवाई की जा रही है। तस्करों के पास से एक बस,एक ट्रक 2585 लीटर शराब व चार मोबाइल जब्त किया गया है।