खबर दस्तक
मधुबनी :
किशोर कुमार महतो
मधुबनी नगर के एक निजी होटल के सभागार में जेडीयू के द्वारा एकदिवसीय जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधान पार्षद सह प्रदेश उपाध्यक्ष संजय सिंह के पहुंचने पर जेडीयू नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने उनका मिथिला की परम्परा के अनुसार भव्य स्वागत किया गया।
इस मौके पर संजय सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के बीस साल का शासनकाल बेमिसाल रहा है। मुख्यमंत्री ने विकास की जो बयार बहाई है, बिहार में विकास चारों ओर दिख रहा है। योजनाओं का लाभ दलित, महादलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक, अगड़ों को मिला है। इससे बिहार की गिनती अग्रणी राज्यों में होने लगी है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के राज में बिचौलियों का खेल खत्म हो गया है। योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ लाभुकों के खाते में जा रहा है। संजय सिंह ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों की पेंशन बढ़ाकर 1100 रुपये कर दी गई है। सरकार 50 लाख रुपये की लागत से हर पंचायत में विवाह भवन का निर्माण कराएगी। इस दौरान कई लोगों ने जेडीयू की सदस्यता ग्रहण किया।