खबर दस्तक
मधुबनी/बाबूबरही :
मधुबनी जिले के बाबूबरही प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाबूबरही में मंगलवार को एएनम व स्वास्थ्य कर्मियों की साप्ताहिक बैठक आयोजित की गई, साथ ही भव्या पोर्टल एप व परिवार नियोजन पखवाड़ा तहत चल रहे हैं। पुरुष नसबंदी व महिला बंध्याकरण ऑपरेशन कार्यों में तेजी लाने पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉ उदय शंकर प्रसाद ने किया। आयोजित बैठक में क्षेत्रों में नियमित टीकाकरण, फैमिली प्लानिंग पखवाड़ा, टीबी नियंत्रण एचएससी ओपीडी के रोगियों की संख्या में वृद्धि के साथ चल रहे स्वास्थ्य योजनाओं को धरातल पर कैसे बेहतर करें, लोगों को शत् प्रतिशत लाभ कैसे मिले, इसको लेकर प्रमुखता से विचार-विमर्श किया गया।
नियमित टीकाकरण कार्यों में तेजी लाने का निर्देश संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों को दिया गया है। बताया हर हाल में सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ आमजनों को समय पर मिले इसको ध्यान में रखते हुए कार्य करने की जरूरत है, साथ ही परिवार नियोजन तहत महिला और पुरुष नसबंदी को लेकर क्षेत्रों में जागरूकता लाने पर चर्चा हुई।
इस मौके पर आयोजित साप्ताहिक बैठक में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई।
इस अवसर पर स्वास्थ्य प्रबंधक रंजीत मंडल, स्थापना लिपिक जितेन्द्र कुमार, सीसीएच कृष्णा नन्द, सभी एएनएम सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

