खबर दस्तक
मधुबनी/रहिका :
मधुबनी जिले के रहिका प्रखंड के मलंगिया पंचायत वार्ड 12 स्थित पासवान टोल निवासी स्व. लक्ष्मण पासवन के 25 वर्षीय छोटा पुत्र स्व. संजीत पासवान के निधन का खबर सुनते ही राजद युवा प्रदेश महासचिव आसिफ अहमद मलंगिया गांव पहुचे। आसिफ अहमद ने इस विकट परस्थिति मे परिवार जनों से मिलकर संतावना दिए।
बताते चले की मृतक युवक तीन भाइयों मे सबसे छोटा था। मृतक की पत्नी दो वर्ष पूर्व और पिता लगभग बीस दिन पूर्व मे देहांत हो चूका है और मृतक कुछ दिनों से बीमार चल रहा था और रविवार को 9बजे सुबह मे मलंगिया गांव स्थित अपने आवास पर मृत्यु हो गया। इस दुख की घड़ी में आसपास के लोगों के साथ राजद नेता आसिफ अहमद ने परिवार के लोगों से मिलाकर मृतक युवक की आत्मा की शांति के लिए शोक संवेदना व्यक्त किये।
वही तीन वर्षीय बालक विश्वास कुमार के ऊपर से माता-पिता का साया उठ गया। स्थानीय लोगों ने इस मासूम सा बालक को देखते ही अपनी आंसू नही रोक पा रहे है। यह त्रासदी न केवल एक परिवार की, बल्कि पूरे समाज की वेदना बन गई है।राजद नेता ने कहा की हम दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं कि ईश्वर छोटे बच्चे ‘विश्वाश’ को एक बेहतर भविष्य और संबल प्रदान करे।
शोक संवेदना व्यक्त करने पहुचे मलंगिया पंचायत अध्यक्ष रामकुमार कुशवाहा, वार्ड सदस्य रामसागर यादव, दुखी यादव, सुखर यादव, रामाशीष यादव, गोविन्द पासवान, बासुदेव पासवान, मकेश्वर पासवान, रामसेवक पासवान, मदन पासवान, भूखल यादव के साथ अन्य लोग मौजूद थे।