खबर दस्तक
मधुबनी/जयनगर :
मधुबनी जिले के जयनगर अनुमंडल अधिवक्ता संघ जयनगर के चुनाव में विजयकांत चौधरी अध्यक्ष एवं राज कुमार महतो महासचिव निर्वाचित घोषित किये गए। 30 जून को संपन्न चुनाव में सभी 26 अधिवक्ताओं ने मतदान किए।विजयकांत चौधरी को 15 एवं उमेश पूर्वे को 11 मत मिले। महासचिव पद पर राजेश कुमार महतो को 14 एवं कुमार राणा प्रताप सिंह को 12 मत मिले। सभी मत पत्र वैध घोषित किए, साथ ही कोषाध्यक्ष पद पर मुकेश कुमार एवं कार्यकारणी सदस्य के पद पर प्रीत लाल पासवान निर्विरोध चुने गए।
यह जानकारी चुनाव अधिकारी के द्वारा दिया गया।