- दर्जनों रक्तविरों ने किया रक्तदान
खबर दस्तक
मधुबनी :
सुमित कुमार राउत
मधुबनी जिले के महेशपुरा में रविवार को झंझारपुर रक्त सेवा समूह के तत्वावधान में इंडियन साइंस स्कूल के प्रांगण में प्राचार्य, झंझारपुर सेवा समूह एवं दधीचि देहदान समिति झंझारपुर मधुबनी के अध्यक्ष प्रदीप कुमार अपने शादी की 9वीं वर्षगांठ के शुभ अवसर पर समस्त रक्तदाताओं एवं परिवार के सहयोग से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। यह रक्तदान शिविर शुक्ला मेडिसिन ब्लड बैंक, दरभंगा के सहयोग से आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम का प्रारंभ प्रदीप कुमार, किरण कुमारी, एक्स सूबेदार मुकेश सिंह, डॉ गौस अहमद, राजदेव प्रसाद, गीता कुमारी, अमोद कुमार मंडल एवं अन्य समाजसेवियों ने संयुक्त रूप से वृक्षारोपण एवं केक काटकर, शुभारम्भ किया।
यह दोनों दंपति वैवाहिक 9वां वर्षगांठ पर एक अनोखा पल क्या है, इससे समाज में एक अलग जागरूकता का संदेश मिला है।
संस्था के सक्रिय सदस्य अमोद कुमार मंडल एवं पवन कुमार(शिक्षक) के हाथों सभी आगंतुक अतिथियों का सम्मान दीवाल घड़ी एवं पेड़ से किया गया।
इस रक्तदान शिविर में लगभग दो दर्जन रक्तवीरों/रक्त वीरांगनाओं ने अपना रक्तदान किया।
बता दें कि ये संस्थान लगातार अनवरत रूप से समय-समय पर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में रक्तदान शिविर आयोजित कर लोगों मैं अलख जगाने का कार्य करते रहता है।
मौके पर जानकारी देते हुए संस्थापक प्रदीप कुमार ने बताया की झंझारपुर रक्त सेवा समूह के द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें शुक्ला मेडिसिटी बल्ड बैंक, दरभंगा ने रक्त संग्रह किया।
इस रक्तदान शिविर में, आनंद कुमार नायक, गिरजानंद यादव, सरोज कुमार प्रसाद, रविंद्र कुमार सिंह, करुण कुमार, नीतीश कुमार, गीता कुमारी(शिक्षिका), राजदेव प्रसाद, प्रशांत कुमार, प्रकाश कुमार, पूजा कुमारी, प्रियंका कुमारी, पवन कुमार सिंह(शिक्षक), प्रमोद कुमार, चंदन, मिथिलेश, नीरज, दीपक कुमार, प्रदीप कुमार, किरण कुमारी अन्य लोगों ने अपना बहुमूल्य रक्तदान किया।
समिति के संचालक प्रदीप कुमार ने बताया कि अभी तक हमारे समिति के द्वारा सैंकड़ों यूनिट बल्ड पीड़ितों में वितरित किया जा चुका है।