खबर दस्तक
मधुबनी/खजौली :
मधुबनी जिले के खजौली प्रखंड के रशीदपुर एवं खजौली पंचायत में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत विधायक की अनुसंशा पर तकरीबन 35 लाख रुपये की लागत से निर्मित विभिन्न योजनाओं का उदघाटन विद्यायक सह सत्तारूढ़ दल के सचेतक अरुण शंकर प्रसाद ने सोमवार को किया। उदघाटन किये गए योजनाओं में दो स्नान घाट, एक सामुदायिक भवन की चहारदीवारी एवं एक सामुदायिक भवन शामिल है। इस दौरान भाजपा पश्चमी मंडल अध्यक्ष विनोद पांडेय की अध्यक्ष में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए उन्होने कहा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में डबल इंजन की सरकार तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर है। पूरे बिहार में सड़कों की जाल बिछाई जा रही है। तालाबों की उड़ाही के साथ घाट का निर्माण, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली सहित सभी क्षेत्र में व्यापक रुप से काम हुआ है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा समाजिक सुरक्षा पेंशन को चार सौ रुपये से बढ़ाकर ग्यारह सौ रुपए करना विपक्षी दलों को हजम नही हो रहा है। इस क्रम में उन्होने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ग्यारह साल की कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की।
इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि शम्भूनाथ ठाकुर, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य हरिश्चंद्र शर्मा, मंडल महामंत्री सुमित सिंह, सुरेंद्र सिंह, जिला महामंत्री सरोज सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन चौधरी, विजय भारती, मुखिया अमरेंद्र सिंह उर्फ मुन्ना, राम कुमार राय, कुंदन उर्फ डीके सिंह, दिलीप झा, रामप्रीत साह, परम पंडित, शिव शंकर सिंह, सुनील सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।